Biography

Dr. Urmila singh
डा. उर्मिला सिंह रिटायर्ड प्रोफेसर की कई पुस्तकें ‘अमेजन’ पर उपलब्ध हैं। उपन्यासिकाएँ प्रेरणात्मक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक। पहली पुस्तक ‘पाटलीपुत्र की कहानीः पटना की जुबानी’ राज्य सरकार के अनुदान से छपी है। वह ‘फ्लिपकार्ट’ पर मिलती है। ‘लाईफ मैनेजमेंटः कोशिश से कामयाबी तक’ काफी लोकप्रिय है। उपन्यासिकाएँ ‘जिंदगी जाग उठी’, ‘इश्क बदनाम हुआ’, ‘पंख समेटती जिंदगी’, ‘तुम बिन सूनी नगरिया’ भी ‘अमेजन’ पर उपलब्ध हैं।