ये एक ऐसे नौजवान की कहानी है, जिसकी असीमित महत्वाकांक्षा, उसे एक दिन विनाश की राह पर खड़ा कर देती है। छोटे से शहर और साधारण परिवार का ये नौजवान बेरोजगारी से जूझते हुए पत्रकारिता को पेशा बनाता है और मीडिया की ताकत का बेजा इस्तेमाल कर सत्ता को नियंत्रित करने का वो खेल खेलता है, जिसकी आंच एक दिन उसका सब कुछ जला कर राख कर देती है। इस नौजवान की कहानी में मीडिया का वो काला चेहरा है, जिसमें दलाली है, सेक्स है और भरपूर साजिश है। इसने लिखा है मीडिया का ब्लैक चैप्टर।