Biography

Sangita Mitra
पश्चिम बंगाल, हावड़ा जिले, के एक सम्पन्न सनातन परिवार में जन्मी संगीता मित्रा श्रेष्ठ समाज चिन्तक हैं। माता-पिता, सास-ससुर-पति से इतना स्नेह मिला कि खुले दिल से समाज में स्नेह बांटने लगी। बेटी ग्रेसी ने आकर ममता का दामन भर दिया। संगीता का साहित्य से लगाव प्रारम्भ से ही रहा। प्रेमचन्द सर्वप्रिय लेखक हैं। यह कहानी-संग्रह उनकी पहली रचना है।