Biography

Anshuman Aaftab
अंशुमान'आफताब अपने शौक़ के लिए लिखने वाले अंशुमान 'आफताब' ने पहली बार अपनी नज़्मों को जनमानस के बीच लाने की बात सोची है। ये सारी नज़्में, शायर/कवि के दिल के करीब हैं। आशा करते हैं आप सबको यह पसंद आएगी ।
पेशे से वकील, अंशुमान'आफताब' दिल्ली में वकालत करते हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं।